कश्मीर में आज तेज बर्फबारी हुई. श्रीनगर, कुपवाड़ा, गुलमर्ग, पहलगाम तमाम जगहों पर सुबह से दिनभर रुक रुककर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक बर्फबारी जारी रह सकती है. बर्फवारी की वजह से नेशनल हाईवे वन-ए, जवाहर टनल और काजीगुंड के पास बंद करना पड़ा. गुरेज, करगिल और तंगधार के रास्ते भी बंद है.