छत्तीसगढ़ के नक्सलग्रस्त इलाके सुकमा में 26 अप्रैल को जब कोबरा कमांडो को लेकर हेलीकॉप्टर चिंतागुफा कैंप में उतर रहा था, तभी चॉपर एक तरफ झुक गया और राउटर प्लेट जमीन से टकरा गया. राहत की बात ये है कि चॉपर पर सवार कोबरा कमांडो बाल-बाल बच गए.कोबरा कमांडो के जवान चिंतागुफा के बुरकापाल में उस जगह का मुआयना करने जा रहे थे, जहां नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था. इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे.