उत्तराखंड में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में इस हेलिकॉप्टर को लगाया गया था. बुधवार को हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री ले जाया जा रहा था, तभी वह क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. सभी की मौत हो गई है.
A private helicopter carrying relief material to the victims of the severe floods and cloudburst in Uttarkashi crashed on Tuesday afternoon. The helicopter was going from Mori to Moldi in Uttarkashi district. Three people were onboard the helicopter, they have been identified as Pilot Rajpal, Co-pilot Kaptal Lal and a local named Ramesh Sawar, reported ANI.