हेलीकॉप्टर घोटाले में आज तक के हाथ कुछ ऐसे दस्तावेज लगें हैं, जिससे साफ होता है कि इसमें साजिश का ताना बाना कैसे बुना गया. कैसे इटल की एजेंसी ने किया इसका पर्दाफाश, इस पूरे मामले में डील के बिचौलिए ग्वीडो हैश्के के टेलीफोन की रिकॉर्डिंग से सारा भेद खुला.