केंद्रीय मंत्री ए आर अंतुले ने शहीद हेमंत करकरे के मौत की जांच कराने की मांग की है. अंतुले ने कहा कि हेमंत करकरे की मौत किसी साजिश के तहत हुई है या आतंकवादियों की गोली से मारे गए हैं इसकी जांच होनी चाहिए.