राजस्थान सरकार सियासी संकट का सामना कर रही है. सचिन पायलट का दावा है कि उनके समर्थन में कुछ विधायक हैं और अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है. आज तक के पास उन विधायकों के नाम मौजूद हैं, जो सचिन पायलट के खेमे में हैं. रमेश मीणा, इंद्राज गुजर, गजराज खटाना और राकेश पारीक समेत कई विधायक सचिन पायलट के साथ हैं. कितने विधायक हैं, उनके साथ, देखने के लिए देखें वीडियो.
In a major development, the Congress has sacked Sachin Pilot as the Rajasthan Deputy Chief Minister and the state party chief. Along with Sachin Pilot, two Rajasthan ministers who had joined the Pilot camp have also been dropped from the cabinet. To know the his supporters MLAs list, Watch this video.