कोरोना के संकट से मुक्ति पाने सभी लोग घरों में सिमटकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग इस वक्त का इस्तेमाल घरों में खास तरह के पकवान बनाने में कर रहे हैं तो कुछ लोग अब भी खाना घरों के बाहर से ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये मंगवा रहे हैं. इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए अब तक कोई कारगर दवा बाजार में नहीं आई है. इसलिए सतर्कता, सावधानी ही इससे बचने के सही हथियार हैं. नेहा बाथम आपकाे बता रही हैं कि अगर आप लॉकडाउन के दौरान खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं तो अपनी सेफ्टी ऐसे सुनिश्चित करें.