scorecardresearch
 
Advertisement

'क्या बच्चों को भीख मांगने छोड़ दें', बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अशोक पंडित

'क्या बच्चों को भीख मांगने छोड़ दें', बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अशोक पंडित

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई में अंतिम संस्कार हो गया. उनके घरवाले और कुछ करीबियों की मौजूदगी में सुशांत को अंतिम विदाई दी गई. सुशांत अब इतिहास बन गए हैं लेकिन उनसे जुड़े कुछ सवाल बाकी हैं. सवाल यही है कि क्यों उन्होंने खुदकुशी की? लेकिन सुशांत की आत्महत्या ने एक बार फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बहस को चर्चा में लाकर खड़ा कर दिया है. नेपोटिज्म पर फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा कि क्या बड़े स्टार्स अपने बच्चे को रोड पर भीख मांगने के लिए छोड़ दें. देखें वीडियो.

The suicide of actor Sushant Singh Rajput has once again sparked the debate on nepotism in the Bollywood industry. Filmmaker Ashok Pandit during a discussion over this issue said everyone has an emotional attachment with their child. Do you want them to leave their children to beg on roads? Watch video.

Advertisement
Advertisement