जम्मू कश्मीर में DSP देवेंद्र सिंह के आतंकियों के साथ पकड़े जाने के बाद से एक तरफ जहां सियासी घमासान तेज हो गया है वहीं देश की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर मे.ज. (रि) जी डी बख्शी ने कहा, बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि भारत में चयचंदों की मीर जाफरों की कभी कमी नहीं रही. हमेशा हमें अंदर के लोगों ने ही चोट पहुंचाई है. नुकसान किया है. देखें वीडियो.
After DSP Davinder Singh was suspended for ferrying two Hizbul Mujahideen terrorists, questions are being raised on the functioning of internal security. Major General (Retd) GD Bakshi said this is a very sad situation. We have always been betrayed by our own people. Watch this video.