scorecardresearch
 
Advertisement

फ्री बिजली-पानी के लिए पैसा कहां से आता है? सुनें CM केजरीवाल का जवाब

फ्री बिजली-पानी के लिए पैसा कहां से आता है? सुनें CM केजरीवाल का जवाब

दिल्ली में विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहली बार मीडिया से खुलकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने आजतक के साथ हुई खास बातचीत के दौरान सभी सवालों के जवाब दिए. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने अपने रिपोर्ट कार्ड पर भी बात की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने जनता के सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार लोगों को कैसे फ्री बिजली, पानी मुहैया करा रही है. देखें वीडियो.

The Delhi CM Arvind Kejriwal said that his government had managed to work profitably while providing free services because he had eliminated wasteful expenditure and corruption. He said, We made bus rides free for women. The total cost was Rs 140 crore, the Gujarat CM bought a jet for Rs 190 crore. I did not buy a jet, I gave free transportation, Kejriwal said.

Advertisement
Advertisement