scorecardresearch
 
Advertisement

अनुभव के साथ युवा जोश- दमदार मोदी की सबसे असरदार टीम!

अनुभव के साथ युवा जोश- दमदार मोदी की सबसे असरदार टीम!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत के साथ नई सरकार बना ली है. लेकिन इस नई सरकार में भी पुराने चेहरों को खास तरजीह दी गई है. पिछली सरकार में गृह मंत्री और नंबर 2 की हैसियत रखने वाले राजनाथ सिंह ना सिर्फ दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल हुए है बल्कि उनको शपथ ग्रहण समारोह में भी नंबर 2 वाली जगह ही मिली. वैसे ही गडकरी से जावडेकर और रविशंकर प्रसाद से स्मृति इरानी तक पुराने चेहरे नए कैबिनेट की चमक हैं. बता दें कि राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही 57 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली जिसमें कई नये नेता भी शामिल है.

Narendra Modi on Friday took oath as Prime Minister of India for his second term along with 57 new ministers in the premises of Rashtrapati Bhavan. MPs selected for ministerial berths have been chosen after rounds of discussion. The council of ministers in Team Modi 2.0 comprised of both experienced and young minds. Listen what the new Team Modi has to say on being selected as the ministers in Modi Cabinet.

Advertisement
Advertisement