अरबों रुपए की हेलीकॉप्टर डील में अभी तक इटली और भारतीय एजेंसियों को रिश्वत का कोई भी सुराग नहीं मिला था, लेकिन इस केस में इटली में पकड़े गये कंपनी के एजेंट हैश्के ने मजिस्ट्रेट के सामने बड़ा खुलासा किया है. हैश्के ने पूर्व वायु सेनाध्यक्ष एस पी त्यागी के एक रिश्तेदार जूली त्यागी के तार स्विस बैंक से जोड़े हैं. हैश्के के मुताबिक जूली त्यागी के पास स्विट्जरलैंड के कॉर्नर बैंक के क्रेडिट कार्ड थे.