लालगढ़ की घटना से झारखंड पुलिस परेशान है. खतरा इस बात का है कि वहां से भागे माओवादी कहीं यहां ना आ जाएं. राज्य में पहले से ही नक्सलियों का उत्पात है. ऐसे में माओवादियों का साथ मिलने से ये हिंसा और भी बढ़ जाएगी इसीलिए राज्य पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है.