मुंबई एयरपोर्ट के बाद अब मशहूर सोमनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंदिर ट्रस्ट के नाम खत लिखकर यह धमकी दी गई है. खत बड़ौदा से पोस्ट किया गया है और गुजराती में लिखा गया है. ट्रस्ट ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
high alert security beefed up at somnath temple after terror threat