संसद में हंगामे का सिलसिला लगातार जारी है. आज हंगामा प्रोमोशन में आरक्षण बिल के नाम रहा. राज्यसभा में इस मसले पर SP ने आज जोरदार बवाल काटा. सदन के हालात इतने बिगड़े कि आधे घंटे के अंदर सदन को तीन बार स्थगित करना पड़ा. सभापति लगातार इन नेताओं को शांत होने को कहते रहे.