scorecardresearch
 
Advertisement

पेपर देकर निकले छात्र को पीटा, पहले से घात लगाए बैठे थे हमलावर

पेपर देकर निकले छात्र को पीटा, पहले से घात लगाए बैठे थे हमलावर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एग्जाम देकर बाहर निकले छात्र को पहले से घात लगाए छात्रों ने जमकर पीट दिया. छात्र से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये सब एक पुलिस वाले की मौजूदगी में होता रहा. वीडियो में दिखा कि मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी पीड़ित छात्र को पकड़ता नजर आया. वहीं आरोपी छात्र पुलिसकर्मी के सामने फरार हो गए और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश तक नहीं की. पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्र पर तैनात था. वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के बाद कुछ छात्रों में आपस में कहासुनी हो गई थी, वहां पर मौजूद सिपाही और होमगार्ड के जवान ने छात्रों को अलग कर दिया. कॉलेज से उनको समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया. कोई ऐसी बात नहीं है. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement