मुंबई में तेज़ रफ़्तार से आती निसान स्पोर्टस,कार ने विले पारले इलाके के एक साइकल सवार को टक्कर मारी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस टक्कर के बाद जब तक चालक गाड़ी को कंट्रोल कर पाता तब तक 100 किलोमीटर से भी तेज़ रफ़्तार से चल रही गाड़ी कुछ ही मीटर दूर खड़े एक रिक्शा से जा टकरायी.