दिल्ली में बुधवार शाम लुटरों ने बस यात्रियों से जमकर लूटपाट की और कई को पीटकर जख्मी कर दिया. सीलमपुर में ब्लूलाइन बस में 7 नक़ाबपोश सवार हुए और हथियार के दम पर फोन, क्रेडिट कार्ड, नकदी सबकुछ छीन लिया.