आम आदमी की जेबों पर फिर एक बड़ी मार पड़ने वाली है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पेट्रोल के दामों में वृद्धि के संकते दिए हैं. प्रधानमंत्री ने 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित एनडीसी की बैठक में कहा कि बदलते हालात की वजह से सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दामों में कई चरणों के तहत वृद्धि की जा सकती है.