मंगलवार रात 12 बजे से रेलवे का बढ़ा किराया लागू हो गया है. यात्री किराया में 14 फीसदी बढो़तरी की गई है. जो लोग 25 जून से ट्रेन से सफर करने वाले हैं लेकिन अपना टिकट बढो़तरी की घोषणा से पहले कराया, उनसे बढ़ा किराया ट्रेन में वसूला जाएगा.