दिसंबर जाने को है और जनवरी आने वाली है. इसके साथ ही पहाड़ बर्फिस्तान बन गए हैं. लगातार बर्फबारी हो रही है. पश्चिम बंगाल से भी हिमपात की तस्वीरें सामने आई हैं. जन्नत के दर्शन करने हों तो इन बर्फीली वादियों में चले आइए. दार्जिलिंग शहर से 62 किलोमीटर दूर एक छोटी सी जगह है संदकफू. पश्चिम बंगाल और नेपाल के बॉर्डर पर बसा ये जगह परिचय का मोहताज नहीं. संदकफू पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंचाई पर स्थित इलाका है. यहां तापमान लगातार कम बना रहता है. अभी बर्फबारी का सीजन शुरू हुआ और संदकफू सफेद हो गया है. बर्फबारी की सबसे खूबसूरत तस्वीर संदकफू से ही आई है.
Darjeeling is one of the most loved hills station in Northeast India. Darjeeling turns fairyland after fresh snowfall like blanket of snow cloaked over the city. Darjeeling is one of the easily accessible hill station which can be reached by either road, train. Each year thousands of tourists not only from the country but from everywhere around the world come to visit this hilly town.