scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: बाढ़ में फंसे बच्चों ने लगाई मदद की गुहार, देखें कैसे बची जान

VIDEO: बाढ़ में फंसे बच्चों ने लगाई मदद की गुहार, देखें कैसे बची जान

हिमाचल के चंबा में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक बाढ़ का पानी आ गया. इसमें चार बच्चे फंस गए. इनमें तीन लड़के और एक लड़की थी. सभी पास के गांव जा रहे थे जहां उनके रिश्तेदार रहते हैं. लेकिन इसी बीच अचानक तूफानी गति से बाढ़ का पानी आ गया. खौफ में चारों चिल्लाने लगे. बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर पास के गावं वाले वहां पहुंचे. पानी की तेज धार में चार लोगों की जिंदगी दांव पर लगी थी. छोटी सी गलती उन्हें खतरे में डाल सकती थी. लेकिन फ्लश फ्लड में फंसे चारों ने हिम्मत नहीं हारी. फिर गांववालों ने रस्सी डालकर उन्हें बाहर निकाला. देखें ये वीडियो.

Locals rescued four children who were trapped in a flash flood in Bhattiyat area of Chamba district on Wednesday. According to locals, children were trying to cross Hobardi Khad falls, but fell and trapped in a flash flood in Bhattiyat area.

Advertisement
Advertisement