पहाड़ पर एक बार फिर आसमान से मूसलाधार आफत बरस रही है. जिससे फिर पहाड़ दरकने लगे हैं और नदियां सैलाब बनकर सबकुछ बहा ले जा रही हैं. कुल्लू-मनाली में सैलाब के आगे बस बेबस दिखी तो ट्रक भी खिलौने की तरह दरिया की धार में बह गया.
Normal life disrupted following heavy rainfall and flash flood in kullu. Truck gets washed away from the road into flooded Beas River in himachal pradesh.