scorecardresearch
 
Advertisement

मौसम की वारदातः पहाड़ों पर बर्फबारी रिकॉर्डतोड़, सर्दी हड्डी तोड़

मौसम की वारदातः पहाड़ों पर बर्फबारी रिकॉर्डतोड़, सर्दी हड्डी तोड़

मौसम की वारदात से पहाड जम रहे हैं और मैदान कांप रहे हैं. हिमाचल तो रिकार्डतोड बर्फबारी से हाड़तोड़ सर्दी का सामना कर रहा है. 31 साल बाद इस महीने में स्नोफॉल से हिमाचल जम रहा है. आगे दिखाएंगे उत्तराखंड में प्रचंड ठंड है और जम्मू कश्मीर में आसमान से बर्फ बरस रही है.इतनी बर्फ की पेड़ पौधे बर्फ से ढक गए हैं, मकानों दुकानों और मैदानों पर कई कई फीट बर्फ जमी है. देखिए वीडियो.

Four days ahead of Diwali, and the entire northern region sees a sudden drop in temperature! All thanks to snowfall and rains in parts of Jammu Kashmir, Himachal and Uttarakhand. It was the first time the Kashmir Valley got snow in November since 2009. The minimum temperatures across the Valley dropped below the freezing point on Sunday with Srinagar recording this season coldest night so far at minus four celsius, the Met Department said.

Advertisement
Advertisement