scorecardresearch
 
Advertisement

कुल्लू के बर्फीले तूफान में रेस्क्यू ऑपरेशन

कुल्लू के बर्फीले तूफान में रेस्क्यू ऑपरेशन

हिमाचल की खूबसूरत वादियों में लोग छुट्टियां मनाने पहुंचे थे.  लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कुदरत उनका सबसे बड़ा इम्तिहान लेने वाली है. बर्फीले रेगिस्तान में  वो कई दिनों तक फंसे रहे. न ढंग से ऑक्सीजन और न पेटभर खाना. मौजमस्ती के बीच अचानक ज़िंदगी जहन्नुम बन गई थी. लोगों ने ज़िंदगी की आस ही छोड़ दी थी. और तब आसमान से हेलिकॉप्टर्स में सवार होकर मदद को आए देवदूत. देखिए आख़िर कैसे हिमाचल में बर्फ़ के बीच हुआ लोगों का रेस्क्यू.

In Himachal people had come celebrate holidays. But they were trapped for many days in snowy desert.

Advertisement
Advertisement