scorecardresearch
 
Advertisement

धू- धू कर जली दो मंजिला गौशाला, उठती दिखीं आग की भयंकर लपटें

धू- धू कर जली दो मंजिला गौशाला, उठती दिखीं आग की भयंकर लपटें

हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक गौशाला में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने 20 कमरों की दो मंजिला गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही सेकेंड में दो मंजिला गौशाला जलकर राख हो गई. आग इतनी भयानक थी कि लपटों को दूर से ही देखा जा सकता था. गौशाला की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

A massive fire broke out in gaushala in Mandi, Himachal Pradesh. The fire engulfed around 20 rooms on two floors. A cloud of thick smoke and horrible fire flames were visible from far away. The fire tenders, after a struggle, got control over the fire.

Advertisement
Advertisement