मैदान से लेकर पहाड़ तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक...आधा हिंदुस्तान बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम कर रहा है. कहीं बादल फट रहे हैं, तो कहीं कार, बस और टैंकर बेकाबू लहरों में बह रहे हैं. बारिश और बाढ़ स्पेशल इस बुलेटिन में सबसे पहले दिखाते हैं सैलाब के तांडव की 10 तस्वीरें....