पहाड़ों पर मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. शनिवार दोपहर बाद शिमला समेत आस पास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में 4 से 6 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. निचले इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है. शनिवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अधिकतर इलाकों में बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई है. वीडियो देखें.