बंगाल की खाड़ी से उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने के बाद हिमालय पर कहर बरपा रही है हुदहुद की तूफानी हवाएं. इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है, लेकिन पहाड़ों पर तो मौसम का रुख बर्फीला हो गया है. इसका अनुमान मौसम विभाग ने पहले ही लगा लिया था, लेकिन कश्मीर से लेकर नेपाल और उत्तराखंड में बर्फबारी अनुमान से भी ज्यादा हो रही है.
Himalayan Disaster-Heavy Snowfall In Nepal From Hudhud