उत्तर प्रदेश के उन्नाव से किसानों और पुलिस के भीषण संघर्ष की तस्वीरें सामने आई हैं. इस संग्राम में कई पुलिसवालों और कई प्रदर्शनकारी किसानों को गंभीर चोट आई है. दरअसल उन्नाव में नए टाउनशिप प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर ये पूरा हंगामा बरपा. किसानों ने प्रतीकात्मक फांसी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन. देखें ये रिपोर्ट.
Clashes broke out between farmers and police in Unnao district of Uttar Pradesh over demand of better compensation for their land acquired for a residential project. Several cops and farmers sustained injuries in the clash. Watch this report.