महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आज उद्धव ठाकरे अयोध्या आ रहे है. अयोध्या में उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. उधर उद्धव ठाकरे के दौरे का राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने विरोध किया है. इस बीच उद्धव ठाकरे का विरोध करने वाले संत महंत और हिंदू महासभा के जिलाअध्यक्ष को नजरबंद कर दिया गया है. हिंदू महासभा के ही महंत परशुराम दास भी नजरबंद कर दिए गए. तपस्वी छावनी के संत परमहंस को उनके आश्रम में नजरबंद किया गया है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास भी नजरबंद हैं.
Shiv Sena chief and Maharashtra CM Uddhav Thackeray visited Ayodhya on Saturday. Though, the main Pujari of Ram Janmbhoomi, Acharya Satendra Das has opposed the visit of Uddhav Thackeray. Watch the video for more details.