पाकिस्तान से वाघा बार्डर के रास्ते भारत आए 10 हिंदू शरणार्थियों ने अपनी आपबीती सुनाई है जिसे जानकर आपका भी दिल दहल उठेगा. पाकिस्तान से भारत आने की वजह पूछे जाने पर एक हिंदू शरणार्थी ने बताया कि वहां पर धर्म परिवर्तन से हम परेशान हैं. वो कहते हैं कि वहां पर सिर्फ इस्लाम ही चलेगा. हम चाहते हैं कि यहां हमें रहने के लिए जगह मिल जाए. नागरिकता मिल जाए. वहीं दूसरे शरणार्थी ने बताया कि वहां पर हमें इंसान ही नहीं समझते थे. देखें आजतक संवाददाता अशोक सिंघल की ये रिपोर्ट. बता दें कि पाकिस्तान में उत्पीड़न से परेशान हिन्दू परिवारों का भारत आने का सिलसिला जारी है. रविवार को भी ऐसे दस परिवार वाघा बार्डर के रास्ते भारत पहुंचे. इससे पहले 4 फरवरी को भी 50 हिन्दू परिवार भारत पहुंचे थे. इन लोगों का यही कहना है कि उन्हें पाकिस्तान में बहुत खराब हालात में रहना पड़ रहा था, इसी वजह से उन्होंने भारत आने का फैसला किया.