12 सितंबर 1947 को पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने सेना के साथ मीटिंग की और पाकिस्तान के बीस हज़ार कबायलियों को आगे करके कश्मीर पर हमला करने का प्लान बनाया. 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर राज्य के मुज़फ्फराबाद, जो अब PoK में है, वहां पर पहला हमला किया, करीब 2 हज़ार कबायलियों के सामने महाराजा के 500 सैनिक थे. पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखिए वीडियो.
Today we will tell you a chapter of history from the year 1947 when Pakistan attacked on Jammu Kashmir for the very first time. Pakistan attacked on Mujaffarabad which now in PoK on 22 October 1947. Watch video.