एक ऐसी डेयरी जहां गायों का मूड देख कर दूध निकाला जाता है. गाय कब दूध देने वाली है ये भी तय होता है कंप्यूटर से. गायों में लगा होता है कंप्युटर चिप और दूध निकलती है मशीनें. दावा ये कि दूध की गुणवत्ता यूरोपिय देशों के मुकाबले है. कमाल की ये डेरी है गुजरात के गोधरा में.