हिज्बुल ने पुलिस और नेताओं को धमकी दी है. आजतक के पास हिज्बुल की धमकी का वीडिया है. आठ मिनट के इस वीडियो में हिज्बुल का कमांडर जम्मू-कश्मीर की पुलिस और कर्मचारियों को उकसाने के साथ-साथ महबूबा मुफ्ती सरकार को गीदड़ भवकी देता नजर आ रहा है. यह वीडियो कब और कहां तैयार किया गया है. इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हाल के दिनों में सामने आया हिज्बुल का यह दूसरा वीडियो है. पिछले हफ्ते भी हिज्बुल का दूसरा वीडियो सामने आया था.