देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान ने भले ही गर्मी से थोड़ी राहत दी हो, लेकिन नोएडा में इस दौरान एक मॉल के बाहर लगे होर्डिंग के गिर जाने से बाइक सवार की मौत हो गई. घटना सेक्टर 18 की है, इसमें दो कार सवार भी जख्मी हो गए हैं.
hoarding fallen in front of a mall due to storm biker died in noida