होली आने में अभी दो दिन बाकी हैं लेकिन इसकी खुमारी अभी से लोगों को चढ़ने लगी है. हर तरफ रंग बरस रहे हैं. कहीं रंग गुलाल फेंक कर किया जा रहा है जश्न का इजहार तो कहीं की जा रही है फूलों की बरसात. वृंदावन में होली का अलग ही अंदाज है.