होली के रंग में सारा देश रंग गया है. जहां देखिये लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे हैं. अब चाहे आप दफ्तर में हों या फिर सड़कों पर चल रहे हों, आपको रंग-बिरंग चेहरे देखने को जरुरी मिल जाएंगे.