आज पूरा देश होली के रंग में डूबा हुआ है. हर तरफ अबीर और गुलाल उड़ रहे हैं. हर कोई गिले-शिकवे मिटाकर एक दूसरे को भाईचारे के रंग में रंग रहा है. हमारे राजनेता भी आज होली के रंगों से सराबोर हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर जमकर होली खेली गई. इस दौरान दोनों राजनेता अलग अंदाज में दिखे. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और आप नेता कुमार विश्वास ने भी जमकर होली खेली.