होली के मौके 'आज तक' के मंच पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में हास्व कवि बेबाक जौनपुरी ने होली के इस मौसम में अपनी पंक्तियों के जरिये ही दुल्हन की मांग कर दी.इस फागुन के महीने में 'कोई तो दिला दो एक दुल्हन...', करा दो कोई मेरी भी शादी....'. उनकी इस पंक्ति पर लोग झूम उठे.