हर तरफ होली की धूम है. पूरा देश रंगों में रंग गया है. इस बार होली एक बेहद खास मौके पर आई है. हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे हुए हैं. बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड में जबरदस्त जीत हासिल की है. ऐसे में ये होली चुनावी रंग में रंग गई है. इसी खास मौके को चुनावी चकल्लस के साथ सुना रहे हैं तमाम हास्य कवि.