जहां चुनाव से पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में ङगवा होली बनाने की बात कही और वास्तव में यूपी केसरिया रंग में रंग गया. चुनाव प्रचार के दौरान जिस काशी में पीएम मोदी भगवा रंग में रंगे हुए दिखाई दिए उसी बनारस में जोर शोर से भगवा होली भी मनाई गई. देखिए हवा में उड़ते रंग और जोगीरा की जंग. बनारस में जोगीरा सा रा रा रा...