होली का रंग आज तक और उसके दर्शकों पर चढ़ गया है. रंगों के इस त्योहार को और भी रंगीन बनाने आज तक जा पहुंचा भोले बाबा की नगरी काशी में. जब रंग के साथ भंग मिल जाए और साथ हों कुमार विश्वास, मनोज तिवारी और मालिनी अवस्थी जैसे कलाकार तो सोचिए की समां कैसा होगा. देखिए होली पर खास कार्यक्रम 'रंगरसिया'.