भोले भंडारी की नगरी काशी सारे जग से निराली है. सो वहां की होली भी होती है अनूठी. चाहे गंगा के घाट हों, या फ़िर शहर के गली-कूचे. पूरा बनारस होली की मस्ती में डूबा हुआ है.