केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता (Kolkata) पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक रैली को संबोधित किया. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार (Mamata Government) बीजेपी के निशाने पर है. बंगाल में चुनाव है और बीजेपी ने बंगाल जीतने के प्लान पर काम शुरु कर दिया है. कोलकाता में अमित शाह ने ममता सरकार पर चुन-चुनकर प्रहार किए. वैसे गृहमंत्री के दौरे के खिलाफ कांग्रेस और लेफ्ट ने कोलकाता की सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. तमाम विरोध के बावजूद शाह ने रैली की और फिर वे प्रसिद्ध काली घाट मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना की.
Union home minister Amit Shah on Sunday launched a blistering attack on the West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Kolkata. Amit Shah said that she will not be able to stop the Government from granting citizenship to the refugees. He reiterated that the government will not stop until and unless all the refugees are granted citizenship. Watch the video.