अनुच्छेद 370 के खत्म किए जाने के बाद केंद्र सरकार लगातार घाटी के विकास की योजनाओं पर अमल में जुटी है. इसी कड़ी में आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से आए करीब 100 लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की है. प्रतिनिधिमंडल में घाटी के 20-22 सरपंच भी थे. लद्दाख के लोग भी थे. जम्मू के निवासी भी आए और सबने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृहमंत्री से पहले इनकी बैठक गृहमंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई.