मोदी सरकार में गृहमंत्री बने अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को खत्म कर दिया है. अमित शाह ने रविवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त अपने मन की बात साझा करते हुए बताया कि राज्यसभा में इस बिल को पेश करते वक्त उनके मन में क्या आशंका थी? शाह को किस बात था डर, जनने के लिए देखिए ये वीडियो.
Amit Shah, Home Minister in Modi government speaks over removing Article 370 from Jammu and Kashmir. While addressing a book unveiling ceremony, Amit Shah shares about what fears and risks was he carrying inside his heart when he was presenting the bill over article 370. Watch video to know.