गाजियाबाद का ढोंगी बाबा अनूप कुमार सहाय तो अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा लेकिन उसकी लाल बत्ती वाली दो गाड़ियों तक पुलिस पहुंच गई है. आप हैरान होंगे ये जानकर कि इनमें से एक गाड़ी पर गृह मंत्रालय का स्टीकर भी लगा है और दूसरे पर वीआईपी पार्किंग का सरकारी पास.