scorecardresearch
 
Advertisement

जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात को लेकर अफवाहों पर लगाम, ग‍िलानी समेत 8 ट्विटर अकाउंट हो सकते हैं बंद

जम्‍मू-कश्‍मीर के हालात को लेकर अफवाहों पर लगाम, ग‍िलानी समेत 8 ट्विटर अकाउंट हो सकते हैं बंद

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार सतर्क है. गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में भ्रामक जानकारी देने और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की है. सरकार ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी समेत 8 ट्विटर अकाउंट्स को बंद करने की सिफारिश की है, ये अकांउट कश्मीर घाटी को लेकर अफवाह फैलाने में लिप्त पाए गए. बता दें कि सैयद अली शाह गिलानी वही नेता हैं, जो जम्मू-कश्मीर में लगातार कट्टर अलगाववाद और आग लगाने की भाषा बोलते रहते हैं.

The Home Ministry on Monday wrote to Twitter, asking the micro blogging site to suspend eight Kashmir-based accounts for spreading rumors. The Union home secretary recommended the closure of few Twitter accounts for spreading rumours and misinformation to disturb the peace and calm in the Valley. The list of Twitter accounts includes one allegedly belonging to separatist leader Syed Ali Geelani.

Advertisement
Advertisement