देर सवेर पुलिस ने हनीप्रीत को गिरफ्तार तो कर लिया. अदालत में फरियाद कर उसे छह दिनों के लिए रिमांड पर भी ले लिया. लेकिन अब हालत ये है कि हनीप्रीत से सच उगलवाने में हरियाणा पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. वो हर सवाल के जवाब में पुलिस को इतना घुमा रही है कि वर्दीवालों का दिमाग़ घूमने लगा है. ऐसे में पुलिस अब उसका नार्को एनालिसिस टेस्ट करवाने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि उसके सीने में दबे राज़ उगलवाए जा सकें.